स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल इंस्टीट्यूट में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग संपन्न
होशियारपुर, 16 मई, 2025 Fact Recorder
स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल इंस्टीट्यूट, पंजाब यूनिवर्सिटी, होशियारपुर में सिविल डिफेंस विभाग की ओर से एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों को आपातकालीन स्थिति, प्राकृतिक आपदा, अग्निकांड और अन्य संकटों से निपटने के लिए जागरूक और सक्षम बनाना था।
इस ट्रेनिग सत्र में चार शैक्षणिक ब्लॉकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कुल मिलाकर लगभग 240 वालंटियरों व शिक्षकों ने इस सत्र में भागीदारी की। प्रशिक्षण में भाग लेने वालों में स्कूलों के अध्यापक, कॉलेज स्टाफ के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस विभाग की ओर से विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों में बचाव के तौर-तरीके, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन के उपाय, और आपसी समन्वय की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में डेमोंस्ट्रेशन और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर भी मौजूद थी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल शिक्षकों की जागरूकता बढ़ती है, बल्कि वे अपने विद्यालयों और समुदाय में भी आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सिविल डिफेंस विभाग के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आर.एस. बैंस और सिविल डिफेंस विभाग ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ. अमरप्रीत
डॉ सोना, दविंदर सिंह, एएसटी कमांडेंट पंजाब होम गार्ड्स , चीफ वार्डन सिविल डिफेंस लोकेश पुरी, सेठ नवदीप अग्रवाल, फायर फाइटर टीम से शाहबाज सिंह बल, बलबल सेवा समूह के वालंटियर, रमन शर्मा, वरिंदर शर्मा, विजय कलसी, विजय कुमार, दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा भी मौजूद थे।