बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई सिटी हलवाई एसोसिएशन 

 मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए सिटी हलवाई एसोसिएशन ने जिले में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सराहनीय कदम उठाया है।

विधायक ब्रम शंकर जिंपा को 1.50 लाख रुपए का चैक सौंपा                                                            होशियारपुर, 10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए सिटी हलवाई एसोसिएशन ने जिले में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सराहनीय कदम उठाया है। एसोसिएशन ने मंगलवार को होशियारपुर के विधायक ब्रम शंकर जिंपा के माध्यम से जिला प्रशासन को राहत कार्यों हेतु 1.50 लाख रुपए का चैक भेंट किया।

इस अवसर पर विधायक जिंपा ने एसोसिएशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों और संगठनों द्वारा इस कठिन समय में किया जा रहा सहयोग बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए मदद बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव सहायता के लिए वचनबद्ध है और प्रशासन द्वारा लगातार राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि समाजिक संस्थाओं का सहयोग प्रशासन की कोशिशों को और सशक्त बनाता है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आएं ताकि कोई भी परिवार खुद को अकेला न समझे।

इस मौके पर तहसीलदार भीम सैनी, अजय मोहन बब्बी, केवल कृष्ण गौतम, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार ओहरी, यशपाल सैनी, सोनू सैनी, प्रेम कुमार शर्मा, प्रेम राज पुरोहित, राकेश शर्मा, विपन वालिया शम्मी, अनिकेत शर्मा, दीपक कुमार लक्की सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।