Christmas Card Day 2025: 9 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है क्रिसमस कार्ड डे? जानें इसका इतिहास, महत्व और मनाने का तरीका

Christmas Card Day 2025: 9 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है क्रिसमस कार्ड डे? जानें इसका इतिहास, महत्व और मनाने का तरीका

09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk:  दिसंबर की शुरुआत होते ही क्रिसमस की तैयारियां तेज हो जाती हैं। उपहार, सजावट और मीठे पकवानों के बीच एक खूबसूरत परंपरा आज भी लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है — क्रिसमस कार्ड भेजने की परंपरा। इसी खूबसूरत एहसास को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 9 दिसंबर को क्रिसमस कार्ड डे मनाया जाता है। डिजिटल शुभकामनाओं के दौर में हाथ से लिखा कार्ड आज भी दिल को छू जाने वाली गर्माहट देता है।

इस दिन की शुरुआत 1843 में हुई, जब ब्रिटेन के सोशल रिफॉर्मर सर हेनरी कोल ने पहला क्रिसमस कार्ड डिजाइन करवाया। परिवार और दान की भावना से भरे उस कार्ड ने एक नई परंपरा की नींव रखी, जो जल्द ही दुनिया भर में फैल गई। भारत में भी त्योहारों पर शुभकामना कार्ड देने का चलन बेहद लोकप्रिय रहा है।

क्रिसमस कार्ड डे का महत्व रिश्तों में पर्सनल टच जोड़ने में है। हाथ से बना कार्ड न सिर्फ भावनाएं व्यक्त करता है, बल्कि यादों को भी सहेज कर रखता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों, बुजुर्गों और सैनिकों के लिए कार्ड तैयार करते हैं। बच्चों के साथ कार्ड-मेकिंग एक्टिविटी रखना भी इस मौके को और खास बना देता है।