23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: अंबाला छावनी में सरकारी कॉलेज के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ी इलाके में उस वक्त हंगामा मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक महिला को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ लिया। लोगों का आरोप है कि महिला इलाके में बच्चों को उठाने की कोशिश कर रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने महिला को सौंप दिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है और उसके पति ने 10 हजार रुपये में एक बच्चा जालंधर में बेच दिया था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, 9 साल का एक बच्चा 29 जून की सुबह से लापता था। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज जब वही महिला फिर से इलाके में बच्चे उठाने की कोशिश करती नजर आई तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। सदर थाना प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि डायल 112 की टीम ने महिला को हिरासत में लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।