26 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को मालरोड स्थित पर्यटक सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिए कि देवभूमि में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण आधार है और इस क्षेत्र को सुदृढ़ करने से स्थानीय आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रतिवर्ष पांच करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए बुनियादी ढांचे के विकास, नई पहल और बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं।
सुक्खू ने रिज और मालरोड पर पर्यटकों से भी बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में हुई घटना की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की गई है। साथ ही, चिकित्सकों, विशेषकर सीनियर रेजिडेंट्स के हित में आवश्यक कदम उठाने और उनकी सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।











