15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को 15 सितंबर 2025 को शिमला में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सोलन जिला के उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों और लोगों की ओर से 10,60,250 रुपये का चेक स्वास्थ्य मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शंडिल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी और सोलन के उपायुक्त मन्मोहन शर्मा भी उपस्थित थे। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कुणिहार, जिला सोलन ने भी इस राहत कोष में 31,000 रुपये का योगदान दिया।