17 March 2025: Fact Recorder
फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ‘द डिप्लोमैट’ पर भारी पड़ रही है। आइए जानते हैं कि रविवार के दिन दोनों फिल्म के कलेक्शन का हाल कैसा रहा? जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने में असफल रही है। वहीं, विक्की कौशल की ‘छावा’ अब भी दर्शकों पर अपना जादू चलाती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि रविवार को इन दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की। सच्ची घटना पर आधारित है ‘द डिप्लोमैट’
फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है। सादिया खतीब के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग कुमुद मिश्रा की भी सहराना कर रहे हैं। हालांकि, शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी कमाई नहीं कर सकी है। रविवार को नहीं चला जादू
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ रुपये से शुरुआत की। वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में मामूली सुधार देखने को मिला। हालांकि, रविवार को छुट्टी के बावजूद यह फिल्म उछाल दर्ज नहीं कर सकी। तीसरे दिन इस फिल्म ने चार करोड़ 65 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 13.3 करोड़ रुपये हो गई है। सप्ताहांत पर ‘छावा’ की रफ्तार हुई तेज
विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। सप्ताहांत आते ही इस फिल्म की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो गई। यह फिल्म 550 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। शुक्रवार को फिल्म की कमाई सात करोड़ 25 लाख, शनिवार को सात करोड़ 90 लाख रुपये रही। छावा’ ने अब तक बटोरे इतने करोड़
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 31वें दिन फिल्म ने आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 562.65 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म ने हिंदी भाषा में अब तक 548.7 करोड़ रुपये और तेलुगु में 13.95 करोड़ रुपये की कमाई की है।












