मूनक में स्कूल वाहनों की जांच; 03 चालान काटे गए

मूनक, 19 दिसंबर 2025 Fact Recoder

Punjab Desk : उपमंडल मूनक में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनज़र स्कूल वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग और जिला बाल सुरक्षा कार्यालय की संयुक्त टीम द्वारा स्कूल बसों की गहनता से जांच की गई।

जांच टीम में श्री मनिंदर सिंह (शिक्षा विभाग), एएसआई बलविंदर सिंह एवं प्रगट सिंह (पुलिस विभाग), रूपिंदर सिंह और अमनदीप सिंह (आउटरीच वर्कर, जिला बाल सुरक्षा कार्यालय, संगरूर) शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाली तीन स्कूल बसों के चालान किए गए। ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल (मूनक) की बस में मेडिकल किट न होने के कारण चालान किया गया। बी.आई.पी.एस. स्कूल (मूनक) की बस में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर चालान किया गया। इसके अलावा गुरु तेग बहादुर स्कूल (मूनक) की बस में भी मेडिकल किट न होने की कमी पाई गई, जिस कारण चालान किया गया।

जांच टीम द्वारा जिन स्कूलों के चालान किए गए हैं, उनके प्रबंधकों को दर्ज की गई खामियों को तुरंत दूर करने और स्कूल वाहनों से संबंधित सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।