Charkhi Dadri temperature rise administration heat outbreak advisory heat-wave caution guidelines DC | दादरी में गर्मी को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी: हीट वेव से बचाव के लिए बरते सावधानी, विभागों को दिशा निर्देश – Charkhi dadri News

गर्मी के मौसम के बीच दादरी बस स्टैंड के सामने से निकलते लोग।

चरखी दादरी जिले में अप्रैल के महीने में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। आगामी दिनों में तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को हीट-वेव से सावधानी बरतने के साथ-

चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा।

चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा।

विभागों को दिशा निर्देश डीसी ने कहा है कि दिन प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आपदा एवं प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग,बिजली,शिक्षा विभाग,पंचायत विभाग,श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और पशुपालन विभाग आदि विभागों द्वारा एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। लोगों को विभागों की एडवाइजरी की जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस एडवाइजरी के बारे में जागरूकता अभियान चलाए। हीट-वेव से बचें उपायुक्त ने गर्मी के चलते अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य व जिला में गर्मी की लहर की स्थिति पर नजर रखें। हीट वेव के दुष्प्रभावों को कम करने के हरसंभव प्रयास करें। गर्मी की लहर से संबंधित प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए जनता को जागरूक करना भी जरूरी है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए है कि शिशुओं, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं और वृद्ध लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उन्हें निर्जलीकरण से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग दवाइयों का करें प्रबंध डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दवाइयों का प्रबंध रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस पैकेट, आवश्यक दवा, तरल पदार्थ, आइस पैक, जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति का प्रावधान हो। स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी व पीएचसी पर कूलर आदि लगाएं। हीट स्ट्रोक रूम में जरूरत के अनुरूप बिस्तर के अलावा उपलब्धता के अनुसार सीएचसी और पीएचसी पर ठंडे पानी का प्रबंध हो। सभी जगह ओआरएस और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हों। आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे सुचारू रखें। मनरेगा श्रमिकों का रखें ध्यान उपायुक्त ने पंचायती राज विभाग को मनरेगा श्रमिकों को दिन के दौरान अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए काम के घंटों को ध्यान रखने और कार्यस्थलों पर पर्याप्त पेयजल व छांव का प्रबंध रखने के निर्देश दिए हैं।

गर्मी के मौसम में बस स्टैंड रोड़ से निकलते वाहन व लोग।

गर्मी के मौसम में बस स्टैंड रोड़ से निकलते वाहन व लोग।

सुचारू बिजली आपूर्ति की जाए जिला उपायुक्त ने बिजली निगम को निर्देश दिए कि बिजली की कटौती के दौरान पावर बैकअप का प्रावधान किया जाए ताकि निर्बाध बिजली उपलब्ध हो सकें। पेयजल का हो प्रबंध उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि अत्यधिक गर्मी व दोपहर में लू से बचने के लिए सरकार या विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों का समय पुनर्निर्धारित किया गया। स्कूल जल्दी शुरू हो सकते हैं और दोपहर से पहले बंद हो सकते हैं। सभी स्कूलों और शिक्षा संस्थानों में स्वच्छ पेयजल का प्रबंध हो। जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि लोगों को पानी बचत के बारे में जागरूक करें। लोगों को बताएं कि वे पेयजल से वाहनों को न धोएं। पानी की बर्बादी को रोकें।