Hindi English Punjabi

Charkhi Dadri Public Grievance Meeting| Minister Shyam Singh Rana | दादरी पहुंचे मंत्री श्याम सिंह राणा: कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुन रहे शिकायतें; समाधान के दिए निर्देश – Charkhi dadri News

5

स्थानीय लघु सचिवालय में शिकायतों पर सुनवाई करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।

चरखी दादरी में मंगलवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करने के लिए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे। बैठक के दौरान पूर्व निर्धारित परिवादों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दे रहे हैं।

पहले 7 अप्रैल को होनी थी बैठक

चरखी दादरी में बीते 7 अप्रैल को कृषि मंत्री की अध्यक्षता में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन होना था। लेकिन किसी कारणवश बैठक को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद मंगलवार 15 अप्रैल को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता करने के लिए कृषि मंत्री बीती रात ही चरखी दादरी विश्रामगृह पहुंच गए थे।

परिवादियों की समस्याएं सुन रहे मंत्री

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कृषि मंत्री स्थानीय लघु सचिवालय पहुंचे। जहां परिवादियों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब कर उनके समाधान के निर्देश दे रहे हैं। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद हैं। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक संपन्न होने के बाद वे स्थानीय अनाज मंडी पहुंचकर खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।