Charkhi Dadri Market Committee Fee Theft Business | दादरी में मार्केट फीस चोरी का चल रहा खेल: तेल मीलों में सीधी हो रही सरसों खरीद,सप्ताह में 800 क्विंटल सरसों पकड़ी – Charkhi dadri News

दादरी में कनीना रोड स्थित तेल मील।

चरखी दादरी में मार्केट फीस चोरी का धंधा चल रहा है। कई तेल मीलों में सरसों की सीधी खरीद कर मार्केट कमेटी फीस की चोरी कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। हालांकि कुछ तेल मिलों में मार्केट फीस कटवाकर निर्धारित प्रक्रिया को पूरी कर सरसों ली जा रही

सीजन मे बड़े स्तर पर होती है चोरी बता दे कि चरखी दादरी में कई तेल मील हैं। वहीं दादरी व साथ लगते महेंद्रगढ़ जिले में सरसों का अच्छा उत्पादन होता है। इसके अलावा राजस्थान का कुछ हिस्सा में नजदीक लगता है जहां सरसों का उत्पादन होता है। तेल मीलों में जो सरसों में आती है उसमें कुछ की मार्केट कमेटी फीस कटवा ली जाती है जबकि कुछ फीस की चोरी कर सीधे ले जाई जाती है। यहां बीते दिनों सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा कई बार इस प्रकार के मामले पकड़े जा चुके है। वहीं सीजन के समय मार्केट फीस चोरी का धंधा बड़े स्तर पर होता है।

दादरी मंडी में सरसों लेकर पहुंचे किसान।

दादरी मंडी में सरसों लेकर पहुंचे किसान।

मंडी के नजदीक होने का उठा रहे फायदा अधिकतर तेल मिल चिड़िया रोड़ पर दादरी अनाज मंडी से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर ही है। उसी रोड पर मंडी व उसी रोड पर तेल मील होने के कारण इसका लाभ मिल रहा है। सीजन के समय किसान भी बड़ी संख्या में यहीं से सरसों लेकर आते हैं। इन्हीं के बीच से ये लोग सरसों लेकर मील में ले जाते हैं। कैमरा देख गेट किया बंद कनीना रोड स्थित एक तेल मिल के बाहर से नजारा देखा तो मील के अंदर ट्रैक्टर व दूसरे वाहन अंदर-बाहर जा रहे थे। इस दौरान बाहर से मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो उस समय एक पिकअप डाला को बाहर निकाला जा रहा था लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन किया तो वहां मौजूद लोगों ने गेट को बंद कर दिया। हालांकि हम ये दावा नहीं करते हैं कि इस मील में सरसों की डायरेक्ट खरीद की जा रही है और मार्केट फीस नहीं कटवाई गई है।

दादरी मंडी में लगे सरसों के ढेर।

दादरी मंडी में लगे सरसों के ढेर।

800 क्विंटल सरसों पकड़ी चरखी दादरी मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया मार्केट चोरी कर सरसों ले जाने वालों को पकड़ने के लिए वे समय-समय पर चेकिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के दौरान उन्होंने रोड चेकिंग व औचक निरीक्षण कर सरसों से भरे कई वाहनों को पकड़ा है जिनमें करीब 800 क्विंटल सरसों भरी थी और मार्केट कमेटी की फीस नहीं कटवाई थी। इनसे मार्केट कमेटी फीस सहित करीब 74 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

दादरी मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार।

दादरी मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार।

मार्केट फीस काट रहे : सचिव चरखी दादरी मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि तेल मील में जाने वाले सरसों के ट्रैक्टर व दूसरे वाहनों के वे गेटपास काट रहे हैं व उनसे मार्केट फीस भी ले रहे हैं। कोई मिलर किसानों से डायरेक्ट सरसों खरीद करता है तो वहां समस्या आती है। इसको रोकने के लिए वे समय-समय पर निरीक्षण करते हैं और यदि कोई इस प्रकार का मामला मिलता है तो तेल मिल संचालक के खिलाफ संबंधित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।