चंडीगढ़ में हंगामा: महिला कांस्टेबल ने नर्स को मारा थप्पड़, पुलिस नाके पर रोकी स्कूटी, जब्त

चंडीगढ़ में हंगामा: महिला कांस्टेबल ने नर्स को मारा थप्पड़, पुलिस नाके पर रोकी स्कूटी, जब्त

10 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में नाके पर हंगामा: महिला कांस्टेबल ने नर्स को मारा थप्पड़, स्कूटी जब्त,      चंडीगढ़ के सेक्टर-38ए में पुलिस नाके पर बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला कांस्टेबल और एक नर्स के बीच तीखी बहस के दौरान मारपीट हो गई। घटना उस वक्त हुई जब तीन युवतियां एक स्कूटी पर ट्रिपल राइडिंग करते हुए नाके पर पहुंचीं और पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

स्कूटी रोकी, महिला सिपाही ने जड़ा थप्पड़
नाके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर स्कूटी (एक्टिवा) को जब्त कर लिया। इसी दौरान बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते महिला कांस्टेबल ने एक युवती, जो पेशे से नर्स है, को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद नर्स ने भी पुलिसकर्मी से भिड़ने की कोशिश की।

मोबाइल छीनने और तोड़ने का आरोप
नर्स का आरोप है कि पुलिस ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसका यह भी दावा है कि नाके पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

युवतियों के परिजन भी पहुंचे, बढ़ा विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही युवतियों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों से झगड़ा शुरू कर दिया। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि युवतियों के पिता ने शराब पी रखी थी और उसी को लेकर विवाद बढ़ा।

“पुलिस की बदतमीजी नहीं सहेंगे” – नर्स
वायरल वीडियो में नर्स यह कहते हुए नजर आ रही है कि वह पुलिस की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेगी और सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगी। युवतियों ने महिला कांस्टेबल पर हाथ उठाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

कोई लिखित शिकायत नहीं मिली – पुलिस
सेक्टर-39 थाना प्रभारी चिरंजीलाल ने बताया कि नाके पर तीन युवतियों को ट्रिपल राइडिंग पर रोका गया था, जिससे विवाद हुआ। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।