08 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: पंजाब यूनिवर्सिटी में 2021 की दिवाली की रात हुई ह/त्या के मामले में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने अपनी ही पत्नी की ह/त्या के आरोप में पीयू के प्रोफेसर भारत भूषण गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
4 नवंबर 2021 को प्रोफेसर गोयल की पत्नी सीमा गोयल (60) का श/व पीयू कैंपस के जी-ब्लॉक स्थित सरकारी आवास में मिला था। शरीर पर बंधे हाथ-पैर और मुंह में ठूंसा कपड़ा साफ इशारा कर रहा था कि ह/त्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौ/त का कारण दम घुटना बताया गया, साथ ही सिर पर चोट के निशान भी मिले थे।
मामले की शुरुआत में प्रोफेसर ने दावा किया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उनकी पत्नी की ह/त्या कर दी। लेकिन पुलिस जांच में कई विरोधाभास सामने आए। सीएफएसएल रिपोर्ट के अनुसार घर की जाली बाहर नहीं बल्कि अंदर से कटी पाई गई, जिससे पुलिस का शक प्रोफेसर पर और गहरा गया।
जांच के दौरान पुलिस ने प्रोफेसर और उनकी बेटी पारूल का ब्रेन मैपिंग और मनोवैज्ञानिक टेस्ट भी करवाया था। क्षेत्र का मोबाइल डंप डाटा, रिश्तेदारों के बयान और फॉरेंसिक जांच ने पुलिस को इस निष्कर्ष तक पहुंचाया कि हत्या में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था।
सीमा के भाई दीप जॉर्ज ने भी पुलिस को बताया था कि हत्या से दो दिन पहले दंपत्ति के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था, और यह पहली बार नहीं था। परिवार का भी मानना था कि इस घटना में घर का ही कोई सदस्य शामिल हो सकता है, क्योंकि पीयू कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहती है।
लंबी जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने प्रोफेसर बीबी गोयल को मुख्य आरोपी बताकर गिरफ्तार कर लिया है।













