चंडीगढ़, 15 जनवरी 2026 Fact Recorder
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भोली-भाली महिलाओं को हिप्नोटाइज कर उनसे सोने के गहने और नकदी लूटता था। इस कार्रवाई में 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम ने हासिल की, जिसका नेतृत्व डीएसपी/डीसीसी विजय और इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर ने किया। इस कार्रवाई के दौरान एसएसपी कंवरदीप कौर का निर्देशन भी रहा।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से दो पुराने मामले सुलझाए गए हैं। एक मामला मनीमाजरा थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें पंचकूला निवासी सुनीता ने शिकायत की थी कि 23 जुलाई 2025 को शॉपिंग के दौरान दो युवकों ने उन्हें हिप्नोटाइज कर सोने की बालियां छीन लीं। वहीं दूसरा मामला सेक्टर-45 में दर्ज हुआ, जिसमें ओम कुमारी को तीन लोगों ने रास्ते में रोक कर बेहोश किया और उनके मंगलसूत्र, कान की बाली और अंगूठी ले ली।
कैसे हुई गिरफ्तारी:
डीसीसी को गुप्त सूचना मिली थी कि ये शातिर आरोपियों द्वारा लूटी गई ज्वेलरी बेचने और नए शिकार तलाशने के लिए चंडीगढ़ में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दो टीमें बनाकर कार्रवाई की। हसमुद्दीन, ज़ाहिद और आलम को सेक्टर 45C से गिरफ्तार किया गया, जबकि जिलानी और रमजान को इंडस्ट्रियल एरिया के श्मशान घाट से दबोचा गया।
आरोपियों का प्रोफाइल: 1 आरोपी पंजाब से, 2 दिल्ली से और 2 यूपी से हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए सोने के गहनों की रिकवरी भी कर ली गई है।
गिरोह की कार्यप्रणाली:
पुलिस के अनुसार यह गिरोह महिलाओं को झांसा देकर उनसे बातचीत करता और हिप्नोटाइज करता। फिर महिलाओं से उनकी ज्वेलरी ज़मीन पर रखने के लिए कहकर फरार हो जाता। आरोपियों ने अपनी चालाकी के लिए हाथ पर थूक और सोडियम लगाकर जादुई करतब दिखाया ताकि महिलाएं आसानी से झांसे में आ जाएँ।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों से आगे पूछताछ की जाएगी और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जाएगा।













