23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मनीमाजरा स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश करने वाले दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के दौरान आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया था, लेकिन लूट की कोशिश नाकाम रही और वे मौके से भाग निकले। पुलिस की सतर्कता और लगातार पीछा करने के बाद दोनों को हरियाणा के अंबाला से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से हथौड़ा, कुल्हाड़ी, ताला, चाकू, दो बैग (कपड़े, दस्ताने, मास्क, टोपी, जैकेट समेत) बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल कार भी कब्जे में ले ली गई। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए अधिकांश सामान ऑनलाइन खरीदा गया था।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस को लुटेरों तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल जांच ने अहम भूमिका निभाई। मनीमाजरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम को सोमवार को ही पता चल गया था कि दोनों आरोपी अंबाला में छिपे हैं। इसके बाद दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले कर चुका था ज्वेलरी शॉप पर काम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी साहिल पहले इसी ज्वेलरी शॉप पर इंटीरियर का काम कर चुका था, इसलिए उसे शॉप का पूरा लेआउट पता था। उसने रेकी करने के बाद सोमवार तड़के 3 बजे अपने साथी के साथ लूट की योजना बनाई।
गार्ड पर चाकू, फिर नाकाम लूट
वारदात के दौरान दोनों आरोपी नकाब पहने हुए थे। एक ने गार्ड की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया जबकि दूसरा शॉप का ताला तोड़ने लगा। इसी बीच गार्ड ने चतुराई दिखाकर लुटेरों से बचते हुए बाहर भागकर अन्य सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया। अन्य गार्ड्स को आता देख दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
सुरक्षा गार्ड ने बताया कि शॉप का अलार्म तब बजता है जब दोनों ताले टूट जाएं और शटर उठाया जाए। चूंकि लुटेरे ताले पूरी तरह तोड़ नहीं पाए, इसलिए अलार्म सक्रिय नहीं हुआ।
👉 पुलिस अब आरोपियों से और पूछताछ कर रही है कि उन्होंने इससे पहले कहीं और ऐसी वारदात की है या नहीं।













