20 मई, 2025 Fact Recorder
चंडीगढ़ के सीएचबी फ्लैट्स में लिफ्ट लगाने की मंजूरी, तीन लाख लोगों को राहत चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के फ्लैट अलॉटियों को बड़ी राहत दी है। अब सीएचबी के लगभग 70 हजार फ्लैटों में लिफ्ट लगाने की अनुमति मिल गई है। इससे शहर के करीब तीन लाख निवासियों को सीधा फायदा पहुंचेगा, खासकर उन लोगों को जो ऊपरी मंजिलों पर रहते हैं।
मैन्युअल अप्रूवल से मिलेगी इजाजत प्रशासन के एस्टेट विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अलॉटियों को लिफ्ट निर्माण की इजाजत दी जाएगी, बशर्ते कि वे संबंधित डिजाइन को पैनल में शामिल किसी प्राइवेट आर्किटेक्ट से मैन्युअली अप्रूव करवाएं। चूंकि ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) में अभी लिफ्ट से जुड़े बदलाव नहीं हुए हैं, इसलिए तब तक यह प्रक्रिया मैन्युअल रहेगी। लिफ्ट के ड्रॉइंग को प्रस्तुत करने से पहले सीएचबी से एनओसी लेना अनिवार्य होगा। अलॉटियों को इसके लिए अपना प्लान जमा करना होगा। यह अनुमति सिर्फ सीएचबी के बनाए फ्लैट्स और हाउसिंग यूनिट्स पर लागू होगी और यह कोई कानूनी मिसाल नहीं मानी जाएगी।
जहां जगह नहीं, वहां पास की ज़मीन पर बनेगी लिफ्ट प्रशासन ने उन फ्लैट्स के लिए भी समाधान निकाला है जहां लिफ्ट लगाने के लिए इमारत के अंदर स्थान नहीं है। अब पास की सरकारी ज़मीन पर भी लिफ्ट बनाने की मंजूरी दी जाएगी, इस शर्त पर कि ज़मीन का मालिकाना हक सरकार के पास ही रहेगा और उसे अलॉटी के नाम ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
ब्लॉक के सभी अलॉटियों को भेजा जाएगा नोटिस लिफ्ट निर्माण से पहले संबंधित ब्लॉक (कॉमन सीढ़ी वाले फ्लैट्स) के सभी अलॉटियों को 15 दिन का नोटिस दिया जाएगा। ताकि यदि कोई अन्य अलॉटी भी लिफ्ट का इस्तेमाल करना चाहता है, तो वह भी लागत में बराबर योगदान दे सके।
बुजुर्गों और दिव्यांगों को राहत यह फैसला खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जो ऊपरी मंजिलों पर लिफ्ट न होने के कारण समस्याएं झेलते रहे हैं। प्रशासन के इस फैसले से लंबे समय से लटकी मांग पूरी हुई है।