01 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ प्रशासन के पंजीयन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा आयोजित नई वाहन नंबर श्रृंखला “CH01-DB” की ई-नीलामी ने इस बार राजस्व अर्जन में नया रिकॉर्ड बनाया है। 29 से 31 अक्टूबर 2025 तक चली तीन दिवसीय ऑनलाइन नीलामी से प्रशासन को कुल ₹2,71,57,000 की आय हुई।
इस नीलामी में “CH01-DB” सीरीज़ के 0001 से 9999 तक के फैंसी नंबरों के अलावा पिछली श्रृंखला के कुछ विशेष अवशेष नंबर भी शामिल थे। इनमें “CH01-DB-0001” सबसे महंगा नंबर रहा, जिसकी सर्वोच्च बोली ₹22,58,000 लगी, जबकि “CH01-DB-0007” को ₹10,94,000 की दूसरी सबसे ऊंची बोली मिली।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस ई-नीलामी से प्राप्त राजस्व को चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विकास कार्यों और सार्वजनिक सुविधाओं के उन्नयन में उपयोग किया जाएगा।













