Hindi English Punjabi

Champions Trophy 2025: बूम-बूम बुमराह के बाहर होने पर किस गेंदबाज की लगेगी लॉटरी? रेस में सबसे आगे ये 3 नाम

11 Feb 2025: Fact Recorder
जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाते हैं, तो इन तीन नामों से कोई एक गेंदबाज उन्हें स्क्वॉड में रिप्लेस कर सकता है।

भारतीय क्रिकेट फैन्स की निगाहें इस समय एक ही खिलाड़ी की फिटनेस पर टिकी हुई हैं। नाम है जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिस करने के बाद बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, यह सवाल हर किसी के जहन में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह पर आखिरी फैसला आज यानी 11 फरवरी को लिया जा सकता है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बुमराह इस मेगा इवेंट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो स्क्वॉड में उनकी जगह कौन लेगा। जस्सी को रिप्लेस करने के लिए तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

हर्षित राणा

माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो सिलेक्टर्स शायद हर्षित राणा पर भरोसा दिखाएं। हर्षित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया है। दो मैचों में हर्षित ने चार विकेट चटकाए हैं और अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित करने में भी सफल रहे हैं। एक ही चीज है, जो हर्षित के खिलाफ जा सकती है वो है आईसीसी इवेंट में ना खेलने का अनुभव।

मोहम्मद सिराज

भले ही सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज और वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया हो, लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को जरा भी शक नहीं है। सिराज अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं। सिराज के पास अनुभव भी मौजूद है और वह बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का हुनर भी रखते हैं। हालांकि, सिराज की हालिया फॉर्म जरूर अभी खराब चल रही है।

प्रसिद्ध कृष्णा

बुमराह को रिप्लेस करने के लिए सिलेक्टर्स प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर भी विचार कर सकते हैं। कृष्णा के पास दमदार पेस मौजूद है। इसके साथ ही वह अच्छी लाइन एंड लेंथ के साथ गेंदबाजी करने पर बल्लेबाजों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की जर्सी में कृष्णा का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। 17 मैचों में उन्होंने कुल 29 विकेट निकाले हैं। एक मैच में चार विकेट लेने का कारनामा प्रसिद्ध दो बार कर चुके हैं।