25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: चमोली आपदा: लोगों को बचाने में जुटे प्रेम बुटोला मलबे संग 100 मीटर बह गए, मुश्किल से बची जान उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में 22 अगस्त की रात आई आपदा ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी। पिंडर नदी का उफान तो हर बरसात में देखा जाता है, लेकिन इस बार पहाड़ियों से आए गदेरों और मलबे ने भारी तबाही मचाई। कई लोगों के घर-मकान ढह गए, जबकि कई लोग मुश्किल से बच पाए।
इसी दौरान थराली के टेंट व्यापारी प्रेम बुटोला लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सीटी बजाकर अलर्ट कर रहे थे। अचानक पहाड़ी से आया मलबा उन्हें बहाकर करीब 100 मीटर नीचे ले गया। प्रेम ने बताया कि मलबे में पैर फंसने से बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद घुटनों के सहारे रेंगकर कुछ दूरी तक पहुंचे। कीचड़ से सने होने के कारण लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। बाद में आसपास के लोगों ने पानी डालकर उनका चेहरा साफ किया और अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल प्रेम बुटोला का कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें कुछ दिन और निगरानी में रहना होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार गदेरों ने जितनी तबाही मचाई, उतनी पहले कभी नहीं देखी गई। कई दुकानें और मकान पूरी तरह तबाह हो गए। वहीं, थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत-बचाव में जुटी हुई हैं।
👉 चमोली की यह आपदा लोगों के लिए एक डरावना अनुभव बन गई है, जिसने कई परिवारों को बेघर कर दिया और कई को जिंदा बचने के बाद भी गहरी दहशत में छोड़ दिया।













