Chamba police action, Churah crime case, SP Abhishek yadav, social media crime | Police investigation churah | Judicial custody case | Update News | चंबा में नाबालिग से रेप करने वाला गिरफ्तार: फेसबुक पर दोस्ती कर लड़की को ब्लैकमेल किया, अश्लील वीडियो किया वायरल – Bharmour News

चंबा के चुराह में नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने नाबालिग से फेसबुक पर दोस्ती कर प्यार का नाटक किया। उसके बाद लड़की को ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया।

.

आरोपी को कोर्ट ने 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी को इससे पहले दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी ने पहले नाबालिग से फेसबुक पर दोस्ती की।

अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया

उसके बाद कमरे पर बुलाकर रेप किया। आरोपी ने इस दौरान पीड़िता का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया। जब पीड़िता ने आरोपी की बात मानने से इनकार कर दिया, तो उसने नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दो दिन की रिमांड के दौरान आरोपी से मामले के सभी पहलुओं पर पूछताछ की। अब आरोपी को 4 अप्रैल को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।