Chamba Female Peon Died After Falling Ditch News Update | चंबा में खाई में गिरकर महिला चपरासी की मौत: स्कूल से छुट्टी के बाद चारा लेने गई थी, पैर फिसला – Bharmour News

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पुलिस थाना खैरी के अंतर्गत गांव पज्जा में एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान पानो देवी (58) के रूप में हुई है। वह शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत थी।

.

मंगलवार की शाम को स्कूल से छुट्टी के बाद वह पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरीं। आसपास चारा काट रही अन्य महिलाओं ने जब पानो देवी को खाई में गिरा देखा, तो उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे मेडिकल कॉलेज से पुलिस चौकी ब्रंगाल को सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।