![]()
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पुलिस थाना खैरी के अंतर्गत गांव पज्जा में एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान पानो देवी (58) के रूप में हुई है। वह शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत थी।
.
मंगलवार की शाम को स्कूल से छुट्टी के बाद वह पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरीं। आसपास चारा काट रही अन्य महिलाओं ने जब पानो देवी को खाई में गिरा देखा, तो उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे मेडिकल कॉलेज से पुलिस चौकी ब्रंगाल को सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।












