शिमला के पास बसा है चायल – कम भीड़, ज्यादा सुकून और कुदरत की गोद में एक शानदार हिल स्टेशन 

08 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Lifestyle Desk: अगर आप गर्मी और भीड़-भाड़ से परेशान हैं और किसी शांत हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं, तो शिमला से करीब 50 किलोमीटर दूर बसा चायल (Chail) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता, शांति और ठंडी हवा के साथ वह सब कुछ देती है, जिसकी तलाश एक सुकून भरी छुट्टी में होती है।

चायल क्यों है खास?
समुद्र तल से लगभग 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चायल, हिमाचल प्रदेश का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। यहां भीड़भाड़ कम होती है, जिससे यह जगह उन लोगों के लिए आदर्श है जो शहर के शोरगुल से दूर, प्रकृति के करीब कुछ समय बिताना चाहते हैं। चायल को कभी पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया था, इसलिए यहां आज भी रॉयल टच साफ दिखता है।

यहां क्या देखें?

  • चायल पैलेस: 19वीं सदी का यह महल अब एक हेरिटेज होटल है, जहां से घाटियों का नजारा लाजवाब होता है।

  • काली का टिब्बा मंदिर: समुद्र तल से 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर देवी काली को समर्पित है और सूर्यास्त के समय इसका दृश्य बेहद मनमोहक होता है।

  • क्रिकेट ग्राउंड: चायल में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित क्रिकेट ग्राउंड है, जो 2,444 मीटर पर बना है।

  • वाइल्डलाइफ सेंचुरी: प्रकृति प्रेमियों के लिए यह सेंचुरी भी एक अच्छा विकल्प है।

  • स्टोन मंदिर: भगवान शिव को समर्पित यह शांत मंदिर भी यहां का आकर्षण है।

कैसे पहुंचें चायल?
शिमला से चायल टैक्सी, निजी वाहन या लोकल बस से आसानी से पहुंचा जा सकता है। ट्रेन से आने वाले यात्री कालका-शिमला टॉय ट्रेन से शिमला पहुंचकर आगे का सफर टैक्सी या बस से तय कर सकते हैं। दिल्ली से आने वाले लोग कश्मीरी गेट से कंडाघाट तक पहुंचें और वहां से चायल की ओर रवाना हो सकते हैं।

घूमने का सही समय
चायल घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जुलाई और सितंबर से नवंबर तक है। मानसून में यहां की हरियाली और शीतलता मन मोह लेती है, जबकि सर्दियों में बर्फबारी इसका आकर्षण और बढ़ा देती है।