18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: CET 2025: 13.48 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, 11 घंटे में 9 लाख से ज्यादा ने किया एडमिट कार्ड डाउनलोड हरियाणा में आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही CET 2025 परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने गुरुवार देर रात प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिए, जिसे केवल 11 घंटे में 9 लाख 14 हजार 665 से अधिक परीक्षार्थियों ने डाउनलोड कर लिया।
HSSC अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए राज्यभर में करीब 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के सुचारु आयोजन के लिए यात्रा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए बस बुकिंग की सुविधा खोले जाने के बाद सिर्फ 11 घंटे में ही 9 लाख 15 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया।
हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर युवाओं के इस उत्साह पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि युवा इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा में भाग ले रहे हैं। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की है।













