सेंसर बोर्ड ने लगाई कैंची: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की बागी 4 में 23 कट्स, फिल्म 6 मिनट हुई छोटी

सेंसर बोर्ड ने लगाई कैंची: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की बागी 4 में 23 कट्स, फिल्म 6 मिनट हुई छोटी

04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Bollywood Desk: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची का शिकार हो गई है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी इस एक्शन थ्रिलर को बोर्ड ने भले ही ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन हिंसा और आपत्तिजनक कंटेंट वाले कई सीन्स को मंजूरी नहीं मिली। नतीजतन, फिल्म से 23 कट्स लगाए गए और इसकी लंबाई घटकर 2 घंटे 43 मिनट से 2 घंटे 37 मिनट रह गई।

विवादित सीन और डायलॉग्स हटाए गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य, अश्लील इशारे, खून-खराबे और अत्यधिक हिंसा वाले कई सीन्स पर रोक लगाई। इनमें टाइगर श्रॉफ का ताबूत पर खड़ा होना, ईसा मसीह की मूर्ति पर हमला और खोपड़ी में तलवार घुसाने जैसे शॉट शामिल थे। इसके अलावा गला रेते जाने और हाथ काटे जाने वाले दृश्य भी हटाने पड़े। साथ ही, एक न्यूड सीन और कई गालियां व आपत्तिजनक शब्द भी फिल्म से निकाल दिए गए।

मेकर्स भी आगे आए

दिलचस्प बात यह रही कि प्रमाणन के बाद फिल्म के निर्माताओं ने खुद भी कुछ सीन्स हटाए, ताकि फिल्म को और संतुलित बनाया जा सके। हाल के समय में ‘वॉर 2’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्मों में भी बड़े बैनरों द्वारा खुद कट्स लगाए जाने का ट्रेंड देखने को मिला है।

फिल्म की स्टारकास्ट

‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने पॉपुलर किरदार ‘रॉनी’ के रूप में नजर आएंगे, जबकि संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सोनम बाजवा भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में रहा और इसकी तुलना रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ से की गई। अब सेंसर बोर्ड के कट्स के बाद ‘बागी 4’ को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।