11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: सीबीएसई जल्द ही अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों तक शैक्षिक व आवश्यक जानकारी को आसान तरीके से पहुंचाना है। हाल ही में बोर्ड की शासी निकाय की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, और अब लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। अगले छह महीनों में हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ परामर्श बैठकें भी होंगी।
सीबीएसई पहले से ‘शिक्षा वाणी’ नामक पॉडकास्ट चला रहा है, जो कक्षा 9-12 के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित ऑडियो सामग्री उपलब्ध कराता है। इस पर अब तक 400 से अधिक कंटेंट अपलोड किए जा चुके हैं।
लाइसेंस मिलने के बाद सामुदायिक रेडियो पर प्रसारित होने वाली सामग्री की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वर्तमान में भारत में 540 से अधिक सामुदायिक रेडियो स्टेशन सक्रिय हैं, जिन्हें शैक्षणिक संस्थान, गैर-सरकारी संगठन और समाज जैसे गैर-लाभकारी समूह संचालित करते हैं। सरकार विशेष रूप से ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में इनका विस्तार बढ़ावा दे रही है।