ऑस्ट्रेलिया में खुलेंगे CBSE स्कूल: यूएई मॉडल पर प्री-स्कूल से पीएचडी तक शिक्षा, कौशल विकास पर रहेगा फोकस

ऑस्ट्रेलिया में खुलेंगे CBSE स्कूल: यूएई मॉडल पर प्री-स्कूल से पीएचडी तक शिक्षा, कौशल विकास पर रहेगा फोकस

09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब ऑस्ट्रेलिया में यूएई मॉडल की तर्ज पर अपने स्कूल खोलने जा रहा है। इन संस्थानों में प्री-स्कूल से लेकर पीएचडी स्तर तक की शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर भी विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि छात्रों को आधुनिक सीख और व्यावहारिक प्रशिक्षण दोनों का लाभ मिल सके। यह घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर की मौजूदगी में की।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष रैंकिंग यूनिवर्सिटी—यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (UNSW) को बेंगलुरु में अपना कैंपस खोलने की अनुमति भी मिल गई है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में UNSW दुनिया की शीर्ष 20 यूनिवर्सिटीज में शामिल है। भारत-ऑस्ट्रेलिया शिक्षा एवं कौशल परिषद की तीसरी बैठक के दौरान प्रधान ने बताया कि शिक्षा, कौशल और अनुसंधान दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। बैठक में कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद थे।

इस बैठक में आईआईटी, एनआईटी और प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के बीच ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उन्नत कंप्यूटिंग, चिकित्सा तकनीक, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों से जुड़े 9.84 करोड़ रुपये की 10 संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर सहमति बनी। दोनों देशों ने खेल-शिक्षा, शिक्षकों की ट्रेनिंग, तकनीकी विकास और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया।

इसी क्रम में, CBSE ने द्वारका स्थित मुख्यालय में नेशनल अडोलसेंट समिट 2025 का आयोजन किया, जिसमें 800 से अधिक प्रतिभागियों और 750 से ज्यादा प्रिंसिपल व काउंसलरों ने हिस्सा लिया। मानसिक स्वास्थ्य, डिजिटल सुरक्षा और किशोर कल्याण जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।