17 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: CBSE Board Exam 2025-26: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 नवंबर से, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रायोगिक परीक्षाओं, परियोजनाओं और आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) की तिथियों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई के अनुसार, शीतकालीन स्कूलों में ये परीक्षाएं 6 नवंबर 2025 से शुरू होकर 6 दिसंबर 2025 तक चलेंगी।
बोर्ड ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि जनवरी 2026 में इन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा, जिसके दौरान शिक्षण कार्य बंद रहेगा। इस वजह से प्रैक्टिकल परीक्षाएं समय से पहले आयोजित की जा रही हैं।
छात्र और शिक्षक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर जारी नोटिस और विस्तृत दिशानिर्देश देख सकते हैं।
नोट: अन्य स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी।













