कक्षा 11 के छात्रों को पंजीकरण संख्या न मिलने की शिकायत पर सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए।

कक्षा 11 के छात्रों को पंजीकरण संख्या न मिलने की शिकायत पर सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए।

06 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk: कक्षा 12वीं के छात्रों और उनके अभिभावकों की शिकायतों के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जेईई (मुख्य) 2026 परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी छात्रों को कक्षा 11वीं का पंजीकरण क्रमांक समय पर उपलब्ध कराया जाए।

बोर्ड ने बताया कि कई छात्रों ने शिकायत की थी कि उन्हें अब तक कक्षा 11वीं का पंजीकरण क्रमांक नहीं मिला है, जिसके कारण जेईई मेन 2026 के आवेदन फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही है। सीबीएसई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि किसी छात्र का आवेदन इस कारण से बाधित हुआ, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

30 अक्तूबर 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कक्षा 11वीं का पंजीकरण क्रमांक जेईई (मुख्य) 2026 के आवेदन के लिए अनिवार्य है। बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे सभी योग्य छात्रों का डेटा समय पर अपलोड करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी छात्र को आवेदन करने में परेशानी न हो।

शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पंजीकरण क्रमांक में देरी से छात्रों के फॉर्म में तकनीकी अड़चनें आ सकती हैं और उनका आवेदन रद्द भी हो सकता है। इसलिए स्कूलों को यह प्रक्रिया तुरंत पूरी करनी होगी।

सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित नोटिस और दिशा-निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटcbse.gov.in पर उपलब्ध हैं।