13 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: CAT 2025: 30 नवंबर को होगा एग्जाम, जानें कितने प्रकार का होता है MBA और किन कोर्सेस में जरूरी है CAT स्कोर
CAT 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर में 30 नवंबर 2025 को किया जाएगा। इस साल परीक्षा का संचालन IIM कोझिकोड (IIM Kozhikode) की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 12 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
CAT स्कोर के आधार पर देशभर के 21 IIM संस्थानों में एमबीए और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है। इसके अलावा कुछ IITs और प्रमुख बी-स्कूल्स भी अपने एमबीए कोर्स के लिए CAT स्कोर को स्वीकार करते हैं।
एमबीए के प्रकार
एमबीए कुल 6 प्रकार के होते हैं—
फुल टाइम एमबीए (2 वर्ष)
पार्ट टाइम एमबीए (2-3 वर्ष)
एक्जीक्यूटिव एमबीए (18 महीने)
डिस्टेंस एमबीए
ऑनलाइन एमबीए
डुअल स्पेशलाइजेशन एमबीए
किन एमबीए कोर्स में जरूरी है CAT स्कोर
CAT स्कोर फुल टाइम रेगुलर एमबीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए अनिवार्य है। बिना CAT स्कोर के IIM के किसी भी फुल टाइम एमबीए कोर्स में प्रवेश नहीं मिलता। इसके अलावा कई IITs और अन्य शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेज भी अपने एमबीए प्रोग्राम के लिए CAT स्कोर को मान्यता देते हैं।
CAT स्कोर से किन स्पेशलाइजेशन में होता है एडमिशन
CAT स्कोर के जरिए निम्नलिखित प्रमुख एमबीए प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है—
एमबीए इन मार्केटिंग
एमबीए इन फाइनेंस
एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स (HR)
एमबीए इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट
एमबीए इन आईटी (IT Management)
एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस
पीजीडीएम (PGDM) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कैट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आईआईएम और शीर्ष बी-स्कूल्स में एडमिशन के लिए पर्सनल इंटरव्यू (PI) और ग्रुप डिस्कशन (GD) जैसी प्रक्रियाओं से भी गुजरना होता है।
क्या चाहोगे मैं इस खबर का संक्षिप्त वर्ज़न (100 शब्दों में न्यूज़ ब्रीफ) भी तैयार कर दूं?











