07 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: राजस्थान से लौटते परिवार की कार ट्रक से टकराई, महिला की मौ/त, 3 घायल पंचकूला सेक्टर 21 के फ्लाईओवर के पास एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के बागड़ जिले से मेले और कालका माता मंदिर से लौट रहे एक परिवार की कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में फंसी कार को चालक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।













