06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: अंबाला में कार छीनने और मारपीट का मामला: पीड़ित को स्कॉर्पियो में बैठाकर दुकान की छत पर ले जाकर स्टाम्प पेपर पर साइन करवाया
अंबाला में 15 जुलाई को एक व्यक्ति के साथ कार छीने जाने और मारपीट की shocking घटना सामने आई है। पंचकूला के रायपुर रानी निवासी अमित कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
घटना के अनुसार, अमित अपने दोस्त मनिक के साथ जग्गी सिटी सेंटर अंबाला आया था। वापसी के दौरान उनकी कार का टायर पंचर हो गया। इसी बीच हर्ष नामक युवक अपने साथियों रणवीर, आशु, रोहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ वहां पहुंचे। हर्ष ने अमित को थप्पड़ मारकर कार की चाबी छीन ली और दोनों दोस्तों को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठाकर साहा इलाके में ले गए।
आरोपियों ने उन्हें एक दुकान की छत पर ले जाकर मारपीट की और स्टाम्प पेपर पर जबरन साइन और अंगूठा लगवाया। इसके साथ ही आरोपी कार में रखे चेक और निजी दस्तावेज भी ले गए और वीडियो बनाकर अमित से पैसे मांगने के लिए कहा।
पीड़ित ने पहले थाना बलदेव नगर में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में डीएसपी क्राइम को शिकायत करने पर वीरवार को केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।