Hindi English Punjabi

जिम में वजन उठाने पर निकला कैंसर, सोचा था-मसल्स खिंची हैं

20 Feb 2025: Fact Recorder

Cancer Causes: कैंसर की बीमारी ऐसी है जिसके बारे में समय से जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह एक जानलेवा रोग है। इसके लक्षण कई बार देरी से समझ में आते हैं क्योंकि कैंसर के कुछ संकेत ऐसे हैं, जो कि सामान्य और अन्य बीमारियों से भी मेल खाते हैं। जिम जाने वाली इस महिला को मसल क्रैंप होने पर पता चला कि उसे कैंसर है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जितना जल्दी पता लगाया जाए, उतना ही फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इस बीमारी से बचाव के लिए सबसे पहले आपको इसके लक्षणों को पहचानना होता है। जितनी जल्दी हम लक्षणों से रूबरू होंगे, उतनी ही जल्दी हम उसका निदान और उपचार करवा सकेंगे। जिम जाने से किसी को कैंसर हो सकता है, क्या ऐसा कभी सुना है? हाल ही में, एक महिला जो नियमित रूप से जिम में वजन उठाती थी, ने एक गंभीर समस्या का सामना किया। दरअसल, वजन उठाते वक्त, उसकी मसल्स में खिंचाव और दर्द महसूस होता था। शुरू में तो उन्हें यह सामान्य खिंचाव लगा लेकिन दर्द लगातार बढ़ने पर जब वह डॉक्टर के पास गई तो उसे पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित है।

क्या है पूरा मामला?

इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर के पॉटर्स बार की 42 वर्षीय महिला जिसका नाम लूसी है। उसने द सन को बताया कि वह प्रतिदिन जिम जाती है और व्यायाम करती है। एक दिन उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें लगा कि यह सिर्फ एक मसल क्रैंप की प्रॉब्लम है। उन्होंने जब अस्पताल में जांच करवाई, तो पता चला कि लूसी को ब्रेस्ट कैंसर है। दरअसल, पहले उन्होंने कुछ दिनों तक आराम किया था, ताकि दर्द कम हो सके, लेकिन उसके बाद उन्हें कुछ और भी संकेत महसूस हुए जो असामान्य थे, फिर वे चिकित्सक के पास गई, जहां कैंसर का खुलासा हुआ।

हेल्दी रहने के बाद भी कैसंर!

लूसी जिम जाती थी, हेल्दी डाइट फॉलो करती थी, अच्छी लाइफस्टाइल में रहती थी और शराब भी बहुत कम पिया करती थी फिर भी उन्हें कैंसर हो गया। लेकिन एक दिन अचानक उन्हें टीवी देखते हुए सीने में दर्द उठा और उन्हें लगा कि यह मसल क्रैंप वाला दर्द नहीं है। लूसी को स्टेज-2 का कैंसर था। फिलहाल, उनकी कीमोथेरेपी चल रही है।

Breast Cancer के मुख्य लक्षण

ब्रेस्ट में गांठ या त्वचा का मोटा होना।
स्तनों के आकार या आकृति में बदलाव दिखना।
निप्पल से कुछ लिक्विड निकलना।
ब्रेस्ट स्किन गड्ढे पड़ना।
निप्पल पर या उसके आस-पास दाने निकलना।
स्तन की त्वचा का लाल होना।
ब्रेस्ट से खून निकलना।

ये भी पढ़ें-

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। Fact Recorder की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।