19 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच कनाडा और मैक्सिको ने अपने रिश्ते मजबूत करने का एलान किया है। गुरुवार को मैक्सिको सिटी में हुई मुलाकात में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने आपसी व्यापार को बढ़ावा देने और ‘अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा मुक्त व्यापार समझौते’ (USMCA) को जीवित रखने पर जोर दिया। इस समझौते की 2026 में समीक्षा होनी है।
कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला मैक्सिको दौरा था। मुलाकात के दौरान ट्रंप की बदलती व्यापार नीति और टैरिफ की धमकियां मुख्य चर्चा का विषय बनीं। दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तरी अमेरिका की ताकत कनाडा और मैक्सिको के सहयोग से और बढ़ती है। उन्होंने नए निवेश और व्यापारिक विकल्पों की तलाश पर सहमति जताई।
बैठक में समुद्री मार्गों के जरिए व्यापार बढ़ाने की भी योजना बनी, ताकि अमेरिका पर निर्भरता घटाई जा सके। साथ ही, द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने का भी संकल्प लिया गया। विश्लेषकों के मुताबिक, ट्रंप की अनुपस्थिति के बावजूद उनकी छवि इस दौरे पर हावी रही, क्योंकि कनाडा और मैक्सिको दोनों ही अब अमेरिका की नीतियों को साझा खतरे के रूप में देख रहे हैं।













