नाभा/पटियाला,23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: सी-पाइट नाभा के ट्रेनिंग अधिकारी यादविंदर सिंह ने बताया कि सी-पाइट कैंप द्वारा पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शारीरिक परीक्षा की तैयारी हेतु 1 अगस्त से विशेष कैंप शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पटियाला, बरनाला, मलेरकोटला और संगरूर जिलों के वे युवा, जिन्होंने पुलिस या अर्धसैनिक बलों के लिए लिखित परीक्षा पास कर ली है और अब शारीरिक परीक्षा की तैयारी करनी है, वे अपने दस्तावेजों के साथ सी-पाइट कैंप में दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों के रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था सरकार द्वारा पूरी तरह नि:शुल्क की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 81988-00853 या 93575-19738 पर संपर्क कर सकते हैं।