कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस जन्माष्टमी के अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर, गंगूवाल में हुए नतमस्तक

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव दुनिया भर के लाखों धार्मिक स्थलों पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सभी मंदिर और धार्मिक स्थल कृष्णमय रंग में रंग जाते हैं।

हरजोत सिंह बैंस ने सभी संगतों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

श्री आनंदपुर साहिब, 16 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव दुनिया भर के लाखों धार्मिक स्थलों पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सभी मंदिर और धार्मिक स्थल कृष्णमय रंग में रंग जाते हैं। सत्य, नेकी और मानवता का संदेश देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस समारोह में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी हमारी संस्कृति और समृद्ध विरासत के प्रति लोगों की आस्था को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

इन विचारों को कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने व्यक्त करते हुए कहा कि पवित्र ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु के अवतार थे। उन्होंने मानवता की भलाई का संदेश दिया। पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवद गीता के माध्यम से उन्होंने पूरी सृष्टि को ऐसे उपदेश दिए जो आज भी देश-विदेश में अनगिनत अनुयायियों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने प्रेम, जागरूकता और धर्म का सच्चा ज्ञान देकर संपूर्ण मानव जाति को नई दिशा दिखाई है। उनका पूरा जीवन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है और उनके उपदेशों से मानवता का कल्याण हुआ है।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जी की असीम कृपा से उन्हें श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र नगरी की सेवा का अवसर मिला है और वे इसके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर महिला मंडल बासोवाल कॉलोनी की मंजू राणा, सुमन बाला, जसपाल कौर, वीना रानी पंच, सीमा देवी, नीलम देवी, मंजना देवी पंच, नवदीप कौर तथा समिति की ओर से कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस का विशेष सम्मान किया गया।

इस मौके पर मंदिर समिति प्रधान लक्की कपिला सरपंच, पवन कुमार सचिव, दलित विकास बोर्ड से दिलीप हंस, राकेश चंद्र, पवन कुमार, नवदीप कौर, सुनीता, सुमन बाला, राजेश, सुनील अडवाल (रेहड़ी यूनियन प्रधान), रघुकुल भूषण नंबरदार, अंकुश पाठक, राकेश पंडित समेत बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।