मंत्री का निवास राहत शिविर की तरह कार्यशील
सहयोगी/दानदाता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे धार्मिक नेताओं से संपर्क करें – बैंस
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतज़ाम, अफ़वाहों पर भरोसा न करें लोग
नंगल,04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: श्री हरजोत सिंह बैंस, शिक्षा एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैबिनेट मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को बताया कि नंगल सेवा सदन और गंभीरपुर स्थित उनके निवास पर 24 घंटे हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे लोग यहां आवश्यक सहायता और सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
आज सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में श्री बैंस ने कहा कि कुछ दानदाता और सहयोगी नगद राशि या फंड भेजने की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि जो भी दान राशि देना चाहता है, वह क्षेत्र में सेवा कर रहे धार्मिक नेताओं और संस्थाओं जैसे बाबा सतनाम सिंह, बाबा अवतार सिंह, बाबा बाल जी, बाबा जी पसीवाल वाले तथा अन्य सामाजिक/धार्मिक संगठनों के साथ तालमेल करें।
उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, युवा क्लब सदस्य, आप स्वयंसेवक और प्रशासन की टीमें उनके साथ दिन-रात गांवों में जा रही हैं और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को राहत शिविरों में पहुंचा रही हैं। उन्होंने राहत शिविरों का दौरा कर स्वयं देखा है कि वहां पूरे प्रबंध किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और भाखड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण डैम का जल स्तर काफी बढ़ गया है और अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।
श्री बैंस ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफ़वाह पर विश्वास न करें। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जहां कहीं भी नहरों या दरियाई किनारों के कमजोर होने की सूचना मिलती है, तुरंत वहां पहुंचकर बांध को मजबूत किया जा रहा है जिससे सैकड़ों एकड़ फसल, घर और जान-माल का नुकसान बचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने परमात्मा से प्रार्थना की है कि यह कठिन समय जल्दी ही बीत जाए। उन्होंने लोगों को चेताया कि गलत अफ़वाहें जैसे रात में पानी छोड़ा जा रहा है – इन पर बिल्कुल भरोसा न करें। प्रशासन हर स्थिति से अवगत करवा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके दोनों घर लोगों के लिए 24 घंटे खुले हैं, जहां राशन, दवाइयां और खाना उपलब्ध है। हेल्पलाइन नंबर 87279-62441 भी जारी किया गया है।
उन्होंने युवाओं और पंच-सरपंचों की बड़ी सहायता की सराहना करते हुए अपील की कि जब भी मौसम साफ हो और समय उपयुक्त हो तो अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तैयार रखें और घरों के पास रेत की बोरियां या मिट्टी से भरे बोरे जमा करके रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर कोई कमी न आए।
अंत में, उन्होंने क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद किया जो इस कठिन समय में सहयोग कर रहे हैं।