कबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने अधिकारियों को अनाज मंडियों में खरीद प्रबंधों की निगरानी करने के निर्देश दिए श्री आनंदपुर साहिब में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी

Cabinet Minister Harjot Bains directs officials to monitor procurement arrangements in grain markets; Paddy procurement continues smoothly in Sri Anandpur Sahib

श्री आनंदपुर साहिब, 24 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के तहत मंडियों में धान की खरीद के सुव्यवस्थित प्रबंध किए गए हैं। कबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अधिकारियों को अनाज मंडियों में खरीद प्रबंधों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। श्री आनंदपुर साहिब की अनाज मंडियों में धान की आमद तेजी से हो रही है। खरीद एजेंसियों द्वारा भी बिना किसी रुकावट के खरीद की जा रही है। श्री आनंदपुर साहिब में चल रही धान की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।

यह जानकारी उप-मंडल मजिस्ट्रेट श्री आनंदपुर साहिब जस्प्रीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 तक कुल 12 मंडियों में 12,220 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 12,220 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। 23 अक्टूबर तक की कुल खरीद 12,220 मीट्रिक टन है। 22 अक्टूबर को 1,015 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, जिसमें से 1,015 मीट्रिक टन धान सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। उन्होंने बताया कि अब तक 8,922 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि सभी खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर तक 19,71,16,390 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से बिना किसी रुकावट और पारदर्शी खरीद को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने सभी भाईवालों से सहयोग देने की अपील की।