जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, श्री मुक्तसर साहिब नए मोगे से 246 किसानों की 1,389 एकड़ भूमि को मिलेगा पर्याप्त नहरी पानी : कैबिनेट मंत्री खुड्डियां
लंबी/श्री मुक्तसर साहिब, 28 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान की गतिशील अगुवाई में कैबिनेट मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज हलका लंबी के गांव पंजावा में 20 लाख रुपये की लागत से लगाए जा रहे नए मोगे का उद्घाटन किया। मंत्री ने बताया कि इस मोगे से इलाके के 246 किसानों की 1,389 एकड़ भूमि को जरूरत के अनुसार पूरा नहरी पानी उपलब्ध होगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह नया मोगा नं. 386325(389890)/आर गांव पंजावा (हलका लंबी) में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सरहिंद फीडर नहर में पानी का स्तर कम होने के कारण पहले इस मोगे में पूरा पानी नहीं पहुंच पाता था, जिससे फसल की पैदावार प्रभावित होती थी। अब लगभग 1060 मीटर भूमिगत पाइप बिछाने से मोगे का पूरा पानी किसानों तक पहुंच सकेगा। इससे किसान फसलों की पूरी पैदावार प्राप्त कर पाएंगे और नहरी पानी लगने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
मंत्री खुड्डियां ने कहा कि आने वाले समय में धान की बुवाई के दौरान किसानों को महंगे डीजल का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इससे जहां किसानों को आर्थिक बचत होगी वहीं नहरी पानी मिलने से भूमि की उर्वरता भी बढ़ेगी। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि भूमिगत पानी की तुलना में नहरी पानी में खेतों के लिए अधिक पोषक तत्व होते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार राज्य का योजनाबद्ध तरीके से विकास कर रही है और लोगों को किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आने देगी।
इस मौके पर इंदरजीत सिंह (एक्सईएन – भूमि एवं जल संरक्षण विभाग), चरणजीत सिंह (एसडीओ), हरप्रीत सिंह (भूमि रक्षा अधिकारी), रविंदर सिंह, दविंदर सिंह, महेश कुमार, गुरबाज सिंह वनवाला, गुरबाज सिंह (पी.ए.), रछपाल सिंह (पूर्व चेयरमैन, मार्केट कमेटी), तोजी लंबी, राजा माहूंआणा, काला भिट्टीवाला, जगदेव सिंह धोला (सरपंच), हरपिंदर सिंह (सरपंच सिखवाला), राजबहादुर सिंह (सरपंच रौड़ांवाली), निशान सिंह (पंचायत अधिकारी), रमेश सिंह (सरपंच), सुरिंदर सिंह, जगसीर सिंह (ब्लॉक प्रधान), सुखपाल राम, मंजींदर सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।













