कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट में “माई भागो पार्क” का किया उद्घाटन

Cabinet Minister Dr. Baljeet Kaur

कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब                                                                कैबिनेट मंत्री ने मलोट हलके के गांव औलख और महिराजवाला में नए बस अड्डों के निर्माण की रखी नींव

मलोट/श्री मुक्तसर साहिब, 22 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  श्री मुक्तसर साहिब जिले के हलका मलोट की खूबसूरती बढ़ाने और हरियाली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज सामाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल विकास तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट के बठिंडा चौक के पास “माई भागो पार्क” का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है। आने वाले दिनों में मलोट हलके के ग्रीन वैली रोड, रेलवे अंडरब्रिज सहित कई अधूरे विकास कार्य पूरे करके जनता को समर्पित किए जाएंगे।

मंत्री ने बताया कि यह पार्क महान वीरांगना माता भाग कौर जी को समर्पित है। यहां उनका स्मारक प्रतिमा भी लगाई जाएगी। पार्क की सुंदरता व साफ-सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है। आने वाले समय में हलके में और भी पार्क बनाए जाएंगे, जिनके नाम देश की महान हस्तियों पर रखे जाएंगे।

इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री ने गांव औलख और महिराजवाला में लाखों रुपये की लागत से बनने वाले नए बस अड्डों के निर्माण की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास पर भी समान रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि हलके के अलग-अलग गांवों में आधुनिक बस अड्डे बनाए जा रहे हैं। इन्हें स्टील पाइपों से तैयार किया जाएगा और सोलर लाइटों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जल्द ही इन बस अड्डों को बनाकर जनता को सौंप दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी रतनदीप संधू, सीडीपीओ मलोट राजवंत कौर, कार्य साधक अधिकारी मंगत राम, ब्लॉक प्रधान गुरभगत सिंह, पंचायत अधिकारी गुरमेज सिंह, पंचायत सचिव दविंदर बाघला, सरपंच जसकरण सिंह (महिराजवाला), सरपंच सुखजीत कौर (औलख) सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।