दफ़्तर ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी, गुरदासपुर
विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने नशा मुक्ति यात्रा के तहत हरूवाल, शाहपुर गुरैया और तलवंडी गुरैया गांवों के पंचायत प्रमुखों के साथ बैठकें कीं
डेरा बाबा नानक/गुरदासपुर, 21 मई 2025 ,FACT RECORDER
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा नशे के पूर्ण खात्मे के लिए शुरू की गई मुहिम “युद्ध नशों के विरुद्ध” के तहत नशा मुक्ति यात्रा को लोगों की व्यापक लहर बनाया जाएगा और जनता के सहयोग से पूरे प्रदेश से नशे के कोहरे को जड़ से खत्म किया जाएगा।
यह घोषणा विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने बीती शाम नशा मुक्ति यात्रा के तहत हरूवाल, शाहपुर गुरैया और तलवंडी गुरैया गांवों में पंचायत प्रमुखों के साथ की गई बैठकों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे को पूरी गंभीरता और ईमानदारी से खत्म करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने बड़े पैमाने पर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और नशा बेचकर बनाई गई उनकी गैरकानूनी संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है।
विधायक श्री गुरदीप सिंह रंधावा ने लोगों से अपील की कि यदि उनके आस-पास कोई नशा बेचता हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। यदि कोई नशे का आदी है तो उसके बारे में भी जानकारी दी जाए, सरकार उसकी निशुल्क इलाज कराकर नशा छुड़वाएगी और पुनर्वास भी करेगी। नशा मुक्ति यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा गांववासियों को नशे के खिलाफ जागरूकता सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक श्री गुरदीप सिंह रंधावा ने गांववासियों से नशे की रोकथाम में योगदान देने की भी अपील की।
इस मौके पर उनके साथ एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक श्री गुरमंदर सिंह, डी.एस.पी. श्री जोगा सिंह, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी अमनदीप कौर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।