फरीदाबाद में ठगी का शिकार हुए बिजनेसमैन अभिषेक काबरा
हरियाणा के फरीदाबाद में शेयर मार्किट में निवेश कराकर मोटा मुनाफा कमाने की लालच देकर बिजनेसमैन से 1 लाख 70 हजार रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
।
मोटे मुनाफे का दिया लालच
फरीदाबाद के रहने वाले अभिषेक काबरा ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह एक बिजनेसमैन है । 25 जनवरी को उनको हैरी नामक युवक को काल आया, जिसने आपने आपको बोम्बे स्टाक मार्किट का कर्मचारी बताकर शेयर मार्किट में निवेश कर मोटे मुनाफे का लालच दिया। जिसके बाद कालर ने उसको एक ग्रुप में जोड़ दिया और वहां पर शेयर मार्किट में ट्रेडिंग को लेकर टिप्स दिए जाने लगे।

प्रतीकात्मक फोटो
अलग अलग किस्तों में पैसा लिया
अभिषेक काबरा ने बताया कि 16 फरवरी से उसने पैसा निवेश करना शुरू किया। ठगो के द्वारा अलग- अलग समय पर उससे किस्तों में पैसा दूसरे खातों में भिजवाया गया। ठगों ने कुछ पैसा नेपाल के खाते में भी भिजवाया। जब उसने अपने खाते से पैसे निकालने की कोशिश की तो ठगो ने उससे 20 प्रतिशत राशि पहले जमा कराने की बात कही। जिसके बाद उनको पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हो चुकी है।
पुलिस में मामला दर्ज
अभिषेक काबरा ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना पुलिस फरीदाबाद को की है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।