![]()
झज्जर जिले के एक गांव में दो झोटों की लड़ाई में गोलियां चली हैं। गांव में ही झोटों की लड़ाई करवाई जा रही थी। जिसमें दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। एक ने दूसरे के झोटे को जेली मारदी जिसके कारण मालिक ने रोका तो उन्होंने हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने मामला द
।
जिले के गांव मांडोठी में आज दिन में करीब 11 बजे दो झोटों की लड़ाई के कारण गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के गांव के ही जल घर में अपने झोटों लड़ाई करवाने के लिए लेकर गए थे। उसी दौरान एक झोटे के भारी पड़ने के कारण दूसरे झोटे के मालिक ने हवाई फायर कर दिया। जिससे वहां पर लड़ रहे भैसें भी डर कर भाग गए। गांव के मोहित और धर्मबीर उर्फ दारा दोनों ही झोटा पालते हैं और वे आज गांव मांडोठी के जलघर में झोटों को लड़ाई करवाने के लिए लेकर गए थे। उसी दौरान दोनों झोटों में हुई झड़प से दोनों व्यक्तियों में भी झड़प हो गई और ओम्बीर उर्फ दारा ने हवा में गोलियां चला दी।
शिकायत कर्ता मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के जल घर में दोनों के भैसों के बीच लड़ाई करवाई जा रही थी। मोहित ने बताया कि लड़ाई में ओमबीर उर्फ दारा का झोटा कमजोर पड़ने लगा तो उसके भाई सोमबीर ने हमारे झोटे को मारने लगा। जिस पर मोहित के पिता ने टोका तो ओमबीर ने हवाई फायर कर दिए और वहां से अपने झोअे के साथ ही वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।












