कार्यालय जिला लोक संपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब
गिद्दड़बाहा, श्री मुक्तसर साहिब, 08 मई, 2025 Fact Recorder
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत सरकार नशा तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। इसी कड़ी में आज श्री मुक्तसर साहिब जिले के गिद्दड़बाहा में दो नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से निर्मित इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी डा. अखिल चौधरी ने बताया कि जसविंदर सिंह उर्फ भल्ला पुत्र तिरलोक सिंह तथा बलजीत कौर उर्फ बग्गो पत्नी तेजा सिंह निवासी भारू चौक गिद्दड़बाहा द्वारा थाना गिद्दड़बाहा के नजदीक अवैध रूप से इमारतों का निर्माण किया गया था। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी से इसके ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए। इसके बाद इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि जसविंदर सिंह उर्फ भल्ला द्वारा एक इमारत का निर्माण किया गया था और उसके खिलाफ नशा तस्करी और चोरी के 3 मामले पहले ही दर्ज हैं और बलजीत कौर उर्फ बग्गो के खिलाफ नशा तस्करी के 2 मामले दर्ज हैं। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार मिशन युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा बेचकर संपत्ति बनाएगा उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी और यदि कोई सरकारी संपत्ति पर भवन बनाएगा तो उसे गिरा दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से भी अपील की कि यदि कोई नशा बेच रहा है तो वे निडर होकर पुलिस को इसकी सूचना दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखें तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर, श्री मनमीत सिंह एसपी (डी), एस. अवतार सिंह डीएसपी गिद्दड़बाहा, एस. रशपाल सिंह डीएसपी एनडीपीएस, एस. अमनदीप सिंह डीएसपी (एच), श्री दीपक भारद्वाज नायब तहसीलदार और एसआई दीपिका रानी एसएचओ गिद्दड़बाहा भी उपस्थित थे।