पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक छह मंजिला इमारत गिर गई है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। बचाव का काम जारी है।
#UPDATE | 4 people died after a building collapsed in the Mustafabad area in Delhi this morning: Delhi Police https://t.co/lXyDvOpZ3q
— ANI (@ANI) April 19, 2025
शुरुआती जानकारी से पता चला है कि जो इमारत गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घटना कल शाम की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घटना कल शाम की है। हमे शाम को 7 बजे सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि धूल भरी आंधी के चलते एक छह मंजिला इमारत गिर गई है। चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे।
कई लोगों के दबे होने का अंदेशा
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है। हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना भी मिली। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें मिलकर काम कर रही है।
10 लोगों को बचाया गया
एक स्थानीय व्यक्ति की घर लगे सीसीटीवी कैमरे में गिरती इमारत की घटना दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
#WATCH | Delhi: Mustafabad building collapse caught on camera.
As per Delhi Police, “Among the 10 people who were taken out, 4 succumbed. Rescue operations still underway”
(Source – local resident) https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/NlknYWODRR
— ANI (@ANI) April 19, 2025
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने ने बताया कि यहां दो पुरुष और दो बहुएं रहती हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं…अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे।
#WATCH | Mustafabad building collapse | An eyewitness says, ” Two men and two daughters-in-law stay here. The oldest daughter-in-law has three children, second daughter-in-law has three children…right now we don’t know anything. They are nowhere to be seen” https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/1dbstH6Vn3
— ANI (@ANI) April 19, 2025