06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: आईपी यूनिवर्सिटी में नया कोर्स: अगले सत्र से शुरू होगा बीटेक मेट्रोलॉजी, ऐसे मिलेगा एडमिशन
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से इंजीनियरिंग में नया बीटेक मेट्रोलॉजी कोर्स शुरू करने जा रही है। इस कोर्स में 12वीं पास छात्र दाखिला ले सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए IPU CET नहीं, बल्कि JEE Mains स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा।
देश में पहली बार किसी यूनिवर्सिटी में कोर्स
अब तक मेट्रोलॉजी प्रोग्राम सिर्फ चुनिंदा IITs में ही उपलब्ध था। IP यूनिवर्सिटी इसे शुरू करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी बन जाएगी। इस कोर्स को शुरू करने के लिए यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (NPL) के साथ समझौता करने की तैयारी कर रही है। कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने कहा कि यह कोर्स इनोवेशन और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की रीढ़ साबित होगा।
एडमिशन प्रोसेस
एडमिशन JEE Mains स्कोर के जरिए होगा।
IPU CET की परीक्षा देनी जरूरी नहीं होगी।
विस्तृत दिशा-निर्देश यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
नया कोटा लागू
यूनिवर्सिटी ने 2025 से अनाथ बच्चों के लिए नया कोटा शुरू किया है। मौजूदा “सिंगल गर्ल चाइल्ड” कोटे के अलावा अब हर कोर्स में एक अतिरिक्त सीट अनाथ छात्रों के लिए होगी। इन छात्रों को EWS स्कीम के तहत 100% फीस माफी मिलेगी।
वीकेंड कोर्स भी शुरू
इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने वीकेंड में मास कम्युनिकेशन का पीजी कोर्स भी शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन (USMC) में पूर्वी परिसर से चलेगा। इसमें 60 सीटें होंगी और वार्षिक फीस ₹95,000 तय की गई है।