Box Office Collection Report Wednesday Sikandar Chhaava L2 Empuraan Salman Khan Mohanlal Vicky Kaushal – Entertainment News: Amar Ujala – Box Office Report:बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में सिकंदर, जानें छावा

लोडर


बॉक्स ऑफिस पर इस समय तीन बड़ी फिल्मों की चर्चा है। सलमान खान की ‘सिकंदर’ और मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ दोनों ही फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। इन फिल्मों को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने लंबे समय तक शानदार कलेक्शन किया, लेकिन अब इसकी रफ्तार भी धीमी पड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि बुधवार को इन फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा?

Vineet Kumar Singh Exclusive: विनीत ने बस एक नाम सुनकर साइन कर ली ‘जाट’, बोले- ‘मैंने सबकुछ साइड में रख दिया’




ट्रेंडिंग वीडियो

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट बुधवार

2 5 का

सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम @nadiadwalagrandson


‘सिकंदर’ की हालत खराब


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट बुधवार

3 5 का

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सलमान की लगातार तीसरी फिल्मों को दर्शकों ने किया रिजेक्ट

200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है। मंगलवार को फिल्म ने एक करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ के बाद अब इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया है।


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट बुधवार

4 5 का

‘एल 2 एम्पुरान’
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal


‘एल 2 एम्पुरान’ का कैसा रहा हाल?

पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ ने 14वें दिन 98 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 102.18 करोड़ रुपये हो गई है। ‘लूसिफर’ का सीक्वल होने के नाते इस फिल्म से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। मंगलवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन बुधवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 13वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी।


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट बुधवार

5 5 का

छवा – फोटो: Instagram@विक्कीकाशाल 09


जल्द 600 करोड़ी क्लब का हिस्सा बनेगी ‘छावा’

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 55वें दिन 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 599.55 करोड़ रुपये हो गई है। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के आंकड़े से महज 45 लाख रुपये दूर है। शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन करने वाली ‘छावा’ की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है। मंगलवार को भी फिल्म ने 40 लाख रुपये ही कमाए थे, जिससे साफ है कि इसका कलेक्शन स्थिर हो गया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म कितने दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है।