

2 5 का
सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम @nadiadwalagrandson
‘सिकंदर’ की हालत खराब

3 5 का
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सलमान की लगातार तीसरी फिल्मों को दर्शकों ने किया रिजेक्ट
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है। मंगलवार को फिल्म ने एक करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ के बाद अब इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया है।

4 5 का
‘एल 2 एम्पुरान’
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal
‘एल 2 एम्पुरान’ का कैसा रहा हाल?
पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ ने 14वें दिन 98 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 102.18 करोड़ रुपये हो गई है। ‘लूसिफर’ का सीक्वल होने के नाते इस फिल्म से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। मंगलवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन बुधवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 13वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी।

5 5 का
छवा – फोटो: Instagram@विक्कीकाशाल 09
जल्द 600 करोड़ी क्लब का हिस्सा बनेगी ‘छावा’