03 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: 23 जनवरी का दिन फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है, जब सनी देओल 28 साल बाद एक बार फिर फौजी के अवतार में बड़े पर्दे पर लौटेंगे। ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर और सुपरहिट गाने ‘संदेशे आते हैं’ के नए वर्जन को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन इन सबके बीच एक चीज है जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही—फिल्म के विजुअल्स।
दरअसल, किसी भी बड़ी फिल्म की सफलता सिर्फ कहानी और स्टारकास्ट पर नहीं टिकी होती, बल्कि VFX और तकनीकी मजबूती भी उतनी ही अहम भूमिका निभाती है। ‘बॉर्डर 2’ के साथ भी यही स्थिति है। इस फिल्म की असली जंग बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि स्क्रीन पर दिखने वाले हर फ्रेम में लड़ी जा रही है।
जब टीजर रिलीज हुआ, तो कुछ दर्शकों ने VFX को लेकर सवाल उठाए। ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि आखिर ‘बॉर्डर 2’ के विजुअल इफेक्ट्स की जिम्मेदारी किसके कंधों पर है। इस फिल्म के VFX का काम संभाल रही है ग्लोबल लेवल की नामी कंपनी ReDefine (Labyrinth)।
कौन है ‘बॉर्डर 2’ का असली योद्धा?
ReDefine एक इंटरनेशनल VFX और एनिमेशन कंपनी है, जो DNEG ग्रुप का हिस्सा है। इसके स्टूडियो भारत समेत नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के कई शहरों में मौजूद हैं। भारत में इसके मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, गोवा, पटना, तिरुवनंतपुरम और कोलकाता जैसे शहरों में स्टूडियो हैं। कंपनी के ऑफिशियल रिकॉर्ड्स में ‘बॉर्डर 2’ का नाम भी शामिल है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि फिल्म के VFX की जिम्मेदारी ReDefine के पास है।
1000 करोड़ क्लब तक पहुंचाने का अनुभव
ReDefine वही कंपनी है, जिसने एस.एस. राजामौली की RRR और प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी फिल्मों के VFX पर काम किया है—ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी ने ‘सलार’, ‘फाइटर’, ‘83’, ‘मैदान’, ‘मुंज्या’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘छावा’, ‘स्काईफोर्स’ और ‘तेहरान’ जैसी कई बड़ी फिल्मों के विजुअल्स को भी संभाला है।
VFX पर टिकी जीत-हार
आज के दौर में दर्शक VFX को बेहद बारीकी से परखते हैं। यही वजह है कि ‘बॉर्डर 2’ की सफलता या असफलता में विजुअल्स की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। फिल्म के VFX सुपरवाइजर विशाल आनंद और सौमेन दास हैं, जबकि VFX क्रिएटिव हेड की जिम्मेदारी सिद्धार्था जयाकर संभाल रहे हैं।
कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भले ही स्क्रीन पर जंग लड़ते दिखें, लेकिन पर्दे के पीछे इस फिल्म का सबसे बड़ा योद्धा वही टीम है, जिसने पहले RRR और ‘कल्कि’ जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाया है। अब देखना यह होगा कि क्या वही जादू ‘बॉर्डर 2’ में भी दोहराया जाता है या नहीं।













