10 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: दिसंबर में भले ही कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की नजरें अब साल 2026 पर टिकी हैं। नए साल की शुरुआत में ही कई बड़ी साउथ और बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी शामिल है। इस वॉर-एक्शन ड्रामा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
सनी देओल की इस साल फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो चुकी है, जबकि 2026 में उनकी तीन बड़ी फिल्में लाइनअप में हैं। इनकी शुरुआत जनवरी में रिलीज होने वाली ‘बॉर्डर 2’ से होगी। इसके बाद ‘गबरू’ और फिर दिवाली पर ‘रामायण’ रिलीज की तैयारी है। इन सभी के बीच दिसंबर में सनी देओल अपनी अगली बड़ी फिल्म के प्रमोशन की मजबूत शुरुआत करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 दिसंबर 2025 को ‘बॉर्डर 2’ का दमदार टीजर रिलीज किया जाएगा। इस मौके पर मुंबई में एक भव्य टीजर लॉन्च इवेंट आयोजित होगा, जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मौजूद रहेंगे। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह और निर्माता भूषण कुमार व निधि दत्ता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। हालांकि, दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है।
खास बात यह है कि 16 दिसंबर विजय दिवस भी है, जिसे देखते हुए मेकर्स ने टीजर लॉन्च के लिए इस तारीख को बेहद खास माना है। टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन भी शुरू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा मेकर्स ने एक ही दिन देश के कई शहरों में फैन स्क्रीनिंग की भी योजना बनाई है। मुंबई के अलावा दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़ और बिहार के पूर्णिया में भी दर्शकों को टीजर दिखाया जाएगा। मेकर्स का मानना है कि इस रणनीति से फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ेगी।













