Border 2 Release: 4800 स्क्रीनों पर उतरेगी सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, रोज़ होंगे करीब 17 हजार शोज

22 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। 23 जनवरी को रिलीज हो रही यह फिल्म 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिस वजह से दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। मेकर्स ने इसे देशभर में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की योजना बनाई है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ भारत में करीब 4800 स्क्रीनों पर रिलीज होगी, जहां हर दिन इसके लगभग 17 हजार शोज चलाए जाएंगे। इतने बड़े रिलीज स्केल को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग दर्ज कर सकती है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म का रनटाइम 199.07 मिनट है, यानी यह अपने पहले भाग से भी लंबी है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रोडक्शन की कमान जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने संभाली है।

रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सैकनिल्क के अनुसार, 22 जनवरी दोपहर तक पहले दिन के लिए 2.15 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिससे करीब 6.86 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। इन आंकड़ों को देखकर साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है।