Border 2 Pre Sales: रिलीज से पहले सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ‘धुरंधर’ और ‘वॉर 2’ से आगे निकली फिल्म

19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  Border 2 Advance Booking
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की प्री-बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ जगहों पर 18 जनवरी की रात से ही टिकट बिक्री शुरू हो गई थी. रिलीज से पहले ही फिल्म को भारत के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग डे की प्री-सेल्स के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने ‘वॉर 2’ और ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां फिल्म की टिकट बिक्री इन दोनों फिल्मों से लगभग दोगुनी रही है.

कनाडा में सबसे बड़ी थिएटर चेन सिनेप्लेक्स ने भले ही अभी बुकिंग शुरू न की हो, लेकिन दूसरी बड़ी चेन लैंडमार्क सिनेमाज में सीमित शोज के बावजूद अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां 2–3 शोज में करीब 100 टिकट बिक चुके हैं.

अमेरिका और जर्मनी में भी फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. हिंदी फिल्में दिखाने वाले सिनेमाघरों में 1–2 शोज में अच्छी एडवांस बुकिंग हो रही है. हालांकि भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का मिडिल ईस्ट में रिलीज होना फिलहाल मुश्किल माना जा रहा है.

भारत में भी सीमित रिलीज के बावजूद बुक माय शो पर अब तक करीब 8.28 हजार टिकट बिक चुके हैं, जो शुरुआती ट्रेंड्स को काफी मजबूत बनाता है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओवरसीज में मिली यह पॉजिटिव ओपनिंग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी असर दिखा सकती है, जैसा कि पहले ‘गदर 2’ के साथ देखा गया था.

फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. टीजर, ट्रेलर और गानों को पहले ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल चुका है. अब सबकी नजरें रिलीज के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं.